जमशेदपुर, दिसम्बर 15 -- विद्यादीप फाउंडेशन द्वारा कला, कलम और विचारों के संगम जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का आयोजन आगामी 20 एवं 21 दिसंबर को बिस्टुपुर के होटल में किया जा रहा है। इस साहित्यिक महोत्सव में देश-विदेश से आए लेखक, पत्रकार, कलाकार, प्रशासक, विचारक और पद्मश्री अलंकृत विभूतियाँ सहभागिता करेंगी। यह जानकारी साकची के श्री महालक्ष्मी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक संदीप मुरारका ने सोमवार को दी। संयोजक कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि फिल्मी दुनिया से वेब सीरीज़ "पंचायत" के विधायक जी पंकज झा (मुंबई), "स्कैम 1992" के चर्चित बैंक मैनेजर राजेश जैस (मुंबई), तथा "उड़ता पंजाब", "डेढ़ इश्किया", "सोनचिड़िया", "किलर सूप" के निर्देशक अभिषेक चौबे (मुंबई) से श्रोताओं को रूबरू होने का अवसर मिलेगा।संयोजक अजय भालोटिया ने बता...