जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जमशेदपुर। झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी जमशेदपुर 20-21 दिसंबर को एक ऐतिहासिक साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का प्रतीक बनेगी। विद्यादीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह के पहले दिन कई महत्वपूर्ण सत्र, चर्चाएं और सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देश के विख्यात लेखक, कलाकार, पद्मश्री विभूतियाँ और सिनेमा जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। व्यापार और निवेश की समझ पर होगी पाठशाला आयोजन के पहले दिन अपराह्न 2.30 बजे विख्यात उद्यमी, निवेशक एवं सस्ता सुंदर के प्रबंध निदेशक, कोलकाता के बनवारी लाल मित्तल व्यापार और स्टॉक मार्केट में निवेश के गहन विषय पर चर्चा करेंगे। वे अपनी पुस्तक क्रैकिंग द मारवाड़ी कोड के ज़रिए मारवाड़ी लोकोक्तियों के गूढ़ महत्व को बतलाएंगे, कि किस प्रकार एक लोकोक्ति आपके व्यापार प्रबंधन में सहायक हो सक...