जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर के मानगो हाट के 68 दुकानदारों के खिलाफ झारखंड पब्लिक लैंड इंक्रॉचमेंट एक्ट (जेपीएलई) के तहत मामला दायर किया गया है। मानगो के अंचलाधिकारी ने यह वाद बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद की अनुशंसा पर दायर किया है। मानगो के अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। अंचलाधिकारी की ओर से अब इस मामले में सभी 68 दुकानदारों को नोटिस जारी किया जाएगा। इसका उन्हें अंचल कार्यालय जाकर जवाब देना होगा। उन्हें जमीन अपनी होने का प्रमाण दिखाना होगा। अगर वे वैध कागजात नहीं दिखा सके, तो अतिक्रमणकारी माने जाएंगे और फिर जमीन खाली कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस प्रकार धीरे-धीरे यह मामला गंभीर होता जा रहा है। मानगो हाट में अतिक्रमणकारियों की दो श्रेणी है। 38 लोगों पर आरोप है कि हाट में किसानों के लिए जो प्लेटफार्म बनाये ग...