जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- शहर में बिजली कनेक्शन लेने के लिए भवन मालिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर निगम (जेएनएसी) और टाटा यूआईएसएल के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा अब 317 नई इमारतों के मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। इनमें से अधिकांश इमारतें पूरी तरह बन चुकी हैं, लेकिन कंप्लायंस सर्टिफिकेट के अभाव में बिजली कनेक्शन जारी नहीं किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जेएनएसी क्षेत्र में कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नए भवनों का निर्माण हुआ है। लेकिन इनमें से कई निर्माण कार्य भवन निर्माण नियमों की अनदेखी करते हुए किए गए हैं। कहीं मंजूर नक्शे से अधिक ऊंचाई रखी गई है तो कहीं निर्धारित क्षेत्रफल से अधिक निर्माण कर दिया गया है। इस वजह से जेएनएसी ने इन भवनों को कंप्लायंस सर्टिफिकेट जारी करने से रोक दिया है। नियम उल्लंघन तो नहीं मिलेगा कंप्लायंस जेएन...