जमशेदपुर, जनवरी 20 -- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। क्षेत्र के कुल 24 भवनों में नक्शा उल्लंघन से जुड़े मामलों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे दो दिन के भीतर जिला प्रशासन को सौंपे जाने की संभावना है। जेएनएसी की टीम एटीएम के नेतृत्व में स्थल निरीक्षण कर अवैध हिस्सों को चिह्नित कर रही है, ताकि सटीक और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। बीते शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेएनएसी को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत गुरुवार या शुक्रवार तक रिपोर्ट जमा होने की उम्मीद है। यह कार्रवाई एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के बाद तेज हुई है। अदालत ने एक माह के भीतर अवैध निर्माण...