जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। क्षेत्र के 24 भवनों में नक्शा उल्लंघन से जुड़े मामलों की पहचान कर ली गई है। इसकी पहचान के बाद अब जल्द ही इसपर बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। टाउन प्लानर के नेतृत्व में की गई मैपिंग के आधार पर भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस का जवाब मिलने के बाद पूरी फाइल उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को सौंपी जाएगी। इसके बाद अवैध हिस्सों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में की जा रही है। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने एक माह के भीतर अवैध निर्माण हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया है। जेएनएसी सूत्रों के अनुसार, चिह्नित 24 भवनों में ...