नई दिल्ली, जुलाई 5 -- झारखंड सरकार ने पेयजल और बिजली से जुड़ी दो अहम योजनाओं को निजी विद्युत आपूर्तिकर्ता के उपभोक्ताओं तक विस्तारित करने का अहम फैसला किया है। इससे टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) जैसी निजी कंपनी के उपभोक्ताओं को भी सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ और सीमित शुल्क पर पेयजल कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। इस फैसले से जमशेदपुर और आदित्यपुर के हजारों परिवारों को सीधा लाभ होगा। फिलहाल टाटा स्टील यूआईएसएल के बिजली उपभोक्ताओं की संख्या जमशेदपुर में लगभग 55 हजार और आदित्यपुर में 8 हजार से अधिक है। इनमें से 10 हजार से अधिक उपभोक्ता झारखंड सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली योजना के दायरे में आएंगे। पेयजल के लिए 7 हजार से अधिक नहीं लगेगा शुल्क: सरकार ने इसपर गंभीरता दिखाते हुए एक विशेष विधानसभा समिति का गठन किया, जिसने विस्तृत अध्ययन क...