जमशेदपुर, फरवरी 17 -- सोनारी एयरपोर्ट पर झारखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में रविवार को स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ हुआ। कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। पहले दिन छह लोगों ने स्काई डाइविंग की। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार साहसिक खेल तथा पर्यटन के क्षेत्र में नए काम करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता (इकोलॉजी), विविध धार्मिक-सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत भी महत्वपूर्ण हैं। साहसिक खेलों एवं पर्यटन की अपार संभावना है। राज्य सरकार डीजीसीए की गाइडलाइन एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आयोजन कर रही है। नई संभावनाओं के साथ नए स्पॉट की प...