घाटशिला, नवम्बर 15 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधान सभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। घाटशिला में चहुंओर जमकर पटाखा फोड़ने के साथ-साथ चहुंओर सोमेश की जीत के गाने बजे, साथ ही जमकर अबीर-गुलाल भी उड़े। वहीं, विरोधी दल भाजपा में मायूषी का माहौल देखने को मिला। सोमेश की जीत पर कार्यकर्ताओं को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि झामुमो घाटशिला में 38,524 वोट से जीती है। कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि सोमेश 20 से 25 हजार वोटों के अंतर से जितेंगे, लेकिन झामुमो के घाटशिला विधान सभा के इतिहास में इतने मतों के अंतर से आज तक घाटशिला विधान सभा चुनाव में कोई जीत हासिल नहीं कर सका था। सोमेश की जीत का जश्न घाटशिला में पांचवें राउंड से शुरू हो गया था, जब सोमेश भाजपा प्रत्याशी से लगभग 7 हजार वो...