जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- पब्लिक टॉयलेट में गंदगी और अव्यवस्था की लगातार शिकायतों को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने पे एंड यूज स्मार्ट टॉयलेट मॉडल लागू करने का निर्णय लिया है। शहर में साफ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस टॉयलेट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम पे-एंड-यूज स्मार्ट टॉयलेट मॉडल लागू करने जा रहा है। यह एक ऐसी तकनीक आधारित व्यवस्था होगी, जिसमें मशीन में सिक्का डालते ही टॉयलेट का दरवाजा खुद खुल जाएगा और उपयोग के बाद ऑटो फ्लश सिस्टम उसे साफ कर देगा। जेएनएसी इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में करने जा रहा है, जहां पहला स्मार्ट टॉयलेट निर्मित कराया जाएगा। इसके सफल होने पर इस मॉडल को जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में लागू करने की योजना है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कितने का सिक्का डालना होगा। अधिकारियों के अनुसार, श...