जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ज्योति का रील्स बनाना डॉ. विजय मोहन को मंजूर नहीं था। वह अक्सर उसे मना करता था। उसे शक था कि रील्स बनाने के दौरान ही उसकी कुछ ऐसे लोगों से दोस्ती हो गई है, जिनसे वह प्यार करती है। इसको लेकर पहले भी उनके बीच मारपीट हो चुकी थी। इसके बावजूद ज्योति विजय मोहन की बात नहीं मानती थी। वह कई लोगों से मोबाइल पर बात भी करती थी, जिससे विजय को शक था कि उसकी किसी और से नजदीकी है। इसी शक में उसने ज्योति की हत्या कर दी। शनिवार को एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह में आरोग्यम आयुष्मान मंदिर अस्पताल की इंचार्ज (सीएचओ) ज्योति कुमारी की हत्या का खुलासा किया। इसके बाद हत्यारोपी डॉ. विजय मोहन को जेल भेज दिया गया। डॉ. विजय मोहन ज्योति के साथ ल...