जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपने नृत्य-गीत से समा बांध दिया। मौका था जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का। शनिवार की रात ट्रांसपोर्टनगर में अक्षरा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने भोजपुरी के गीतों के अलावा हिन्दी फिल्मों के सुपरहिट गीत भी प्रस्तुत किए, जिनमें मेरे रश्के कमर, तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो आदि शामिल हैं। उन्होंने स्टेज के अलावा नीचे गैलरी में भी घूम-घूमकर गीत गाये, जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा थे। साथ ही पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन ...