जमशेदपुर, जून 13 -- पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को झारखंड में प्रस्तावित 6 नए मेडिकल कॉलेजों में से एक एम्स जैसे संस्थान की स्थापना जमशेदपुर में करने का निवेदन किया है। जेपी नड्डा को लिखे पत्र में प्रदीप कुमार कुमार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर हो रहे सकारात्मक परिवर्तन एवं नीतिगत निर्णयों के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि हाल ही में झारखंड राज्य के लिए छह नए मेडिकल कॉलेजों एवं कई आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की संभावित स्थापना की सूचना प्राप्त हुई है, जिससे समस्त राज्यवासियों में आशा की नई किरण जगी है। प्रदीप ने लिखा कि झारखंड में स्थापित होने वाले छह मेडिकल कॉलेज में से एक एम्स स्तर के मेडिकल संस्थान की आवश्यकता इस औद्योगिक शहर में आवश्यक ...