जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर के साकची में बीते रात करीब 12 बजे के बाद एक भीषण दुर्घटना सामने आई, जहां हुंडई वरना कार ने सड़क किनारे खड़ी एक नई स्कॉर्पियो को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना से सड़क पर अफरातफरी मच गई, हालांकि स्कॉर्पियो में कोई मौजूद नहीं था।घटना साकची में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई।नामदा बस्ती निवासी रोशन सिंह अपनी नई स्कॉर्पियो (जो उन्होंने मात्र चार दिन पूर्व ही खरीदी थी) को सड़क किनारे पार्क कर परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे थे।रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार वरना कार ने खड़ी स्कॉर्पियो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें तत्काल धू-धूकर जलने लगीं। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। वरना कार सवार को हल्की चोटें आई हैं।सड़क से गुजर रहे अ...