जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- जमशेदपुर के डिमना रोड में बुधवार को 15 लोगों को घायल करने वाले सांड़ ने गुरुवार सुबह गौड़ बस्ती एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। मृतका की पहचान 61 वर्षीय माला सरकार के रूप में हुई है। बुधवार शाम टाटा जू की टीम ने सांड़ को बेहोश किया था, लेकिन अंधेरे में उसे ले जाया नहीं जा सका। रात भर वह उसी इलाके में बेहोश पड़ा रहा। गुरुवार सुबह होश आने पर वह फिर उग्र हो गया और दौड़ने लगा। इस दौरान गौड़ बस्ती में सड़क पर टहल रही सोमा सरकार को सांड़ ने कई बार पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से सांड़ को भगाया और घायल महिला को तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद टाटा जू की टीम ने दोबारा मौके पर पहुंचकर सांड़ को ट्रेंकुलाइज किया और जू अस्प...