जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर में डिमना चौक से एमजीएम अस्पताल तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जिला प्रशासन ने सोमवार को तोड़ दिया। करीब चार घंटे तक चले अभियान के दौरान 60 दुकानों के ढांचे को तीन जेसीबी और सशस्त्र पुलिस की मदद से तोड़ा गया। इस दौरान कोई विरोध नहीं हुआ। जिन ढांचे को जेसीबी ने तोड़ा उनमें फल, सब्जी, नाश्ता, जूता-चप्पल, पंचर, जूस, चिकन, मछली, अंडा, चाय-पान के अलावा ठेले, खोमचे आदि की दुकानें शामिल हैं। दरअसल मानगो अंचल कार्यालय की ओर से सभी दुकानदारों को सोमवार को अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। इसकी वजह से सोमवार सुबह से ही दुकानदारों ने खुद ही दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया। उन्होंने सामान पहले ही हटा लिए थे। जहां तक संभव हुआ अन्य सामान भी निकाल लिए। हालांकि बांस, फूस, प्लास्टिक की मदद से बनाये गये अस्थ...