जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- झारखंड के जमशेदपुर में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। यहां तेज बारिश के बीच मंगलवार को खासमहाल चौक से जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 100 दुकानों को तोड़ दिया गया। ये दुकानें सड़क किनारे सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थीं। प्रशासन का यह पूर्व घोषित कार्यक्रम था। इसके बारे में पहले ही सभी दुकानदारों को आगाह कर दिया गया था। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर उसे जेसीबी से तोड़ दिया गया। यह अभियान सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान सभी ढांचों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। जो दुकानें तोड़ी गईं, उनमें फल, नाश्ता, चाय, गुटखा, नौकरी के तरह-तरह के फॉर्म आदि से संबंधित थीं। कुछ ढांचे तो सिर्फ बनाकर छोड़ दिए गए थे। वहां शाम और रात में अड्डेबाजी होती थी। जो ढांचे ...