जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने जिले के 11 थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। इस फेरबदल के तहत कई अनुभवी अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है।किसे कहां भेजा गया तबादले की सूची के अनुसार सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना प्रभारी बनाया गया है। अविनाश कुमार, जो पूर्व में पुलिस लाइन में थे, अब परसूडीह थाना प्रभारी होंगे। बैजनाथ कुमार को घाटशिला अंचल निरीक्षक पद से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है। मोहम्मद फैज अहमद, पूर्व परसूडीह थाना प्रभारी को अब सीसीआर का निरीक्षक नियुक्त किया गया है। मधुसूदन डे को घाटशिला थाना प्रभारी पद से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। ग...