जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- उपायुक्त के निर्देश पर मानगो नगर निगम क्षेत्र में भारत की जनगणना 2027 के प्री-टेस्ट अंतर्गत मकान एवं भवनों के सूचीकरण और गणना का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। शनिवार को उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने जनगणना प्रक्रिया के समापन पर प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जिम्मेदारी और दक्षता के साथ काम किया है। उपनगर आयुक्त ने पूर्ण किए गए जनगणना कार्यों की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि सभी आंकड़े निर्धारित मानकों के अनुरूप पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। समीक्षा बैठक में सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार भी उपस्थित रहे। जनगणना प्री टेस्ट के तहत नगर निगम के चयनित तीन वार्डों में काम किया गया। पर्यवेक्षकों ने ईबी द्वारा उपलब्ध कराए गए ले आउट मैप के अनुसार चिह्नित इलाकों की मार्किंग की, जिसके बाद प्रगणकों ने प...