जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) के जमशेदपुर चैप्टर का गठन किया गया। बेंगलुरु स्थित मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। पीआरसीआई ईस्ट जोन के निदेशक प्रभात शर्मा ने जारी बयान में बताया कि वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा को जमशेदपुर चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। घोषणा के बाद यूनाइटेड क्लब में चैप्टर की बैठक हुई, जिसकी शुरुआत अध्यक्ष संजय मिश्रा ने स्वागत भाषण से की। बैठक में मीडिया और कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़े कई पेशेवर शामिल हुए। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव परविन्दर भाटिया, उपाध्यक्ष सुकन्या दास और कोषाध्यक्ष भरत वसानी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...