जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। पिछले पांच वर्ष में नवंबर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस वर्ष सर्वाधिक दर्ज किया गया है। पर्यावरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 से 30 नवंबर 2025 तक औसत एक्यूआई 270 से 290 के बीच बना रहा, जो कि खराब श्रेणी में आता है। यह स्तर 2021 के बाद सबसे अधिक है, जब एक्यूआई दर्ज हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण बढ़ने की प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों का उत्सर्जन, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में वायु का ठहराव भी प्रदूषक कणों के फैलाव को रोकता है। मानगो, बारीडीह और गोलमुरी जैसी घनी आबादी वाले इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों का स्तर मानक से दोगुना दर्ज किया गया है। राज्य ...