जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- शहर में बर्फीले रोमांच के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। बिष्टूपुर स्थित पीएम मॉल में 27 सितंबर से शहरवासियों के लिए स्नो स्टॉर्म पार्क खोल दिया जाएगा। 6000 वर्गफीट में फैले इस पार्क में आगंतुक माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में बर्फबारी का आनंद ले सकेंगे। यह पार्क पारिवारिक मनोरंजन केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है। यहां स्नो स्लाइड्स, ट्यूबिंग ट्रैक्स, बच्चों के लिए स्नो प्ले जोन, इग्लू, मेरी-गो-राउंड, फोटो स्पॉट और डीजे डांस रिंक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। हर आगंतुक को जैकेट, ग्लब्स और गमबूट प्रदान किए जाएंगे, वहीं मोजा पहनना अनिवार्य है। पार्क सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। टिकट शुल्क बच्चों (90 सेमी तक) के लिए 200 रुपये, बड़े बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 400 रुपये, वयस्कों के लिए 450 रुपये तय है...