जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर के पथ पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थियेटर ने दो प्रभावशाली नाटकों का सफल मंचन किया। निर्देशिका नेहा तमंग के निर्देशन में रंजीत कपूर का व्यंग्यात्मक नाटक "रॉंग टर्न" प्रस्तुत किया गया, जिसमें मानव जीवन में गलत फैसलों से उपजने वाले भय, लालच और अपराधबोध को तीखे व्यंग्य व गहन संवेदना के साथ उभारा गया। हास्य से शुरू हुआ नाटक धीरे-धीरे पात्रों की भीतरी जटिलताओं और जीवन की कटु सच्चाइयों को सामने लाता गया। दर्शकों ने कलात्मक प्रस्तुति, सामाजिक सार्थकता और प्रभावशाली अभिनय की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...