नई दिल्ली, जून 5 -- जमशेदपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के डिमना लेक से सटे बोड़ाम के मिर्जाडीह निवासी एक व्यक्ति नथुनी राय (50) की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी पंडित राय उर्फ तपन राय (47) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ नथुनी के बड़े बेटे सोनू राय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना 28 मई की है। मिर्जाडीह शिव मंदिर के पास पंडित राय और नथुनी राय में अचानक विवाद हो गया था। इसके बाद पंडित राय ने गुस्से में आकर लाठी से नथुनी राय के सिर पर प्रहार कर दिया। इस हमले में नथुनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया था। सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उन्हें तुरंत रिम्स रेफर कर दिया गया था। रिम्स में इलाज के क्रम में नथुनी ने 29 ...