जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर। एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट 134वें डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का भव्य अनावरण एक्सएलआरआई सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसमें झारखंड सरकार का सहयोग रहा।इस मौके पर राज्यपाल गंगवार ने डूरंड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को झारखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं में खेल के प्रति जुनून, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। खेल एकता, टीमवर्क और सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से खेलों में भाग लेकर राज्य और देश का नाम रोशन करने क...