जमशेदपुर, जुलाई 24 -- झारखंड के जमशेदपुर में जमकर बुलडोजर गरजा। टाटा स्टील यूआईएसएल और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को बारीडीह के बजरंग चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 40 वर्ष से चल रहीं नौ दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इससे दुकानदारों में भारी आक्रोश फैल गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुआ यह अभियान प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में करीब चार घंटे तक चला। अधिकारियों के अनुसार, जिस स्थान पर ये दुकानें थीं, वहां प्रस्तावित टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज का मुख्य द्वार बनेगा। इस वजह से दुकानें हटा दी गईं। प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था। जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा, दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने बुलडोजर के सामने खड़े होकर अभियान रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन के...