जमशेदपुर, जून 9 -- जमशेदपुर। रोहित कुमार शहर में साइबर ठगी के पैसों को खपाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब पिछले दिनों साकची पुलिस ने फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए आरिफ अली और आलमगीर ने पूछताछ में जो खुलासे किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। दोनों ने बताया कि साइबर ठग ठगी के पैसों को अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कराते हैं। बदले में अकाउंट उपलब्ध कराने वालों को एक से दो प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस खेल में जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों के कई युवक शामिल हैं, जो बेरोजगारी या लालच में आकर अपने या दूसरों के नाम से बैंक खाता खुलवाकर ठगों को उपलब्ध कराते हैं। ये खाते आमतौर पर गरीब, अनपढ़ या ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के नाम पर खोले जाते हैं, जिन्हें पैसों का लालच दे...