जमशेदपुर, मई 4 -- झारखंड के जमशेदपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के मरीन ड्राइव रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी। हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान चालक कार में मौजूद था। आग की चपेट में आने के चलते ड्राइवर गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कार में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से इतना दर्दनाक हादसा हुआ है। विस्फोट के चलते कार सवार ड्राइवर की मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि कार चालक के शरीर को पहचानना मुश्किल हो गया था। हालांकि पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की। मृतक की पहचान विजया हैरिटेज फेज संख्या 6 निवासी सुनील अग्रवाल के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक सीमेंट का व्यापार करता है। बताया गया है कि सुनील अग्रवाल अपनी कार में सिलेंडर रखकर क...