जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर में बुधवार को जमकर बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को परसूडीह के मकदमपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर आधा दर्जन झोपड़ियों और कच्चे मकानों को ढहा दिया। अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवान भी तैनात थे। बताया गया कि रेलवे द्वारा नई रेल लाइन बिछाने की योजना के तहत पहले इन परिवारों को नोटिस जारी किया गया था। इनमें से अधिकांश झोपड़ियां प्लास्टिक, टीन शेड और बांस से बनी थीं। नोटिस मिलने के बाद लोगों ने विरोध नहीं किया, लेकिन कई वर्षों से लाइन किनारे रह रहे परिवारों में अफरा-तफरी मच गई है। रेलवे विस्तारीकरण योजना के कारण सैकड़ों घर टूटने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग जल्द ही बागबेड़ा और परसूडीह क्षेत्र में भी अवैध कब्जा हटाने का अभियान शुरू करेगा। ल...