जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- झारखंड के जमशेदपुर में जमकर बुलडोजर गरजा। अंचल के हुरलुंग मौजा में सरकारी जमीन पर बन रहे तीन तल्ला बिल्डिंग को प्रशासन ने शुक्रवार को ढहा दिया। इसकी लागत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। इससे पूर्व इस भवन को ढहाने के लिए झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण वाद का केस जमशेदपुर अंचलाधिकारी की कोर्ट में चलाया गया। फिर इसे तोड़ने का आदेश पारित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर जितेन्द्र कुमार, सीआई बलवंत सिंह, अमीन और राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे। साथ ही बिरसानगर थाने की पुलिस भी वहां तैनात थी। दो जेसीबी की मदद से बिल्डिंग के निचले हिस्से को काफी क्षति पहुंचाई गई है। हालांकि अभी भी भवन गिरा नहीं है। हुरलुंग मौजा में खाता नंबर 426, प्लॉट नंबर 1354, रकवा 7.60 डिसमिल जम...