जमशेदपुर, जुलाई 31 -- जमशेदपुर में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। यहां के परसूडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा नाला के पास बुधवार को अंचल विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से बनाई गई दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। जानकारी के अनुसार, पूर्व में इस भूमि की मापी कर अंचल विभाग द्वारा वहां सरकारी बोर्ड लगाया गया था। बावजूद इसके, स्थानीय निवासी पटेल महतो ने बोर्ड उखाड़कर जमीन पर दोबारा दुकान खोल लिया था। अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि जमीन पूरी तरह से सरकारी है और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। कार्रवाई के बाद जब अंचल की टीम लौट रही थी, तब पटेल मह...