जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे को लेकर सोमवार को रेलवे और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जुगसलाई गोलचक्कर से टाटानगर स्टेशन होते हुए परसूडीह के करनडीह चौक तक सड़क किनारे लगे 200 से अधिक ठेला, गुमटी और झोपड़ियों को हटाया गया। इस दौरान भविष्य में दोबारा दुकान लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। रेलवे और प्रशासन की इस कार्रवाई से फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच गई, हालांकि सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण किसी ने विरोध नहीं किया। अभियान पर एसडीओ कार्यालय की निगरानी बनी रही। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू ने जुगसलाई गोलचक्कर से कुंवर सिंह चौक होते हुए खासमहल तक दो दिन पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। वहीं अंचल कार्यालय ने खासमहल च...