जमशेदपुर, अगस्त 12 -- आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन से दो सौ मीटपर शनिवार तड़के दो मालगाड़ियों के टकराने की घटना में रेलवे की रिपोर्ट आ गई है। संयुक्त टीम ने यह रिपोर्ट सौंपी है। सूत्रों ने बताया कि ट्रैक पर पॉइंट पर उछलने के कारण मालगाड़ी की कपलिंग अतिरिक्त दवाब के कारण खुल गई। इसके खुलने के बाद यह ट्रेन दूसरी लाइन से जा रही मालगाड़ी से टकराकर बेपटरी हो गई। हालांकि,प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर आद्रा मंडल के विभिन्न विभागों में मतभेद है। बेपटरी मालगाड़ी के पहियों की स्थिति से दुर्घटना के कारणों पर कई एंगल से मंथन चल रहा है। अभी दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई को लेकर कयास लगने लगे हैं। इधर, घटना के तीसरे दिन सोमवार को चांडिल-पुरुलिया रेलखंड डाउनलाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो ...