बोकारो, नवम्बर 26 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के निकट तेलो स्टेशन में रविवार की देर रात ट्रेन से उतरकर हथकड़ी लगे फरार अभियुक्त सुरेश ऊर्फ एंडरू जेम्स को चंद्रपुरा जीआरपी सहित अन्य पुलिस खोज रही है पर उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। जीआरपी ने उसके खिलाफ कांड संख्या 16/25 व धारा 262 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और उसकी तलाश में जुटी है। परसुडीह थाना के पुअनि अरविंद कुमार व सअनि रामलाल राम हिमाचल प्रदेश के थाना बागाणी, जिला उना से गिरफ्तार कर तथा वहां के न्यायालय से पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर उसे जमशेदपुर ले जा रहे थे। इसी क्रम में वह रविवार की मध्य रात्रि के बाद झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी बोगी बी-3 से बाथरूम जाने का बहाना बना पुलिस को धकियाकर तेलो स्टेशन पर उतर गया तथा रात के अंधेरे में फरार हो गया। चंद्रपुरा रेल थाना प्रभारी सत्...