जमशेदपुर, दिसम्बर 12 -- शहर में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को जेएनएसी की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में नगर निकाय, पशुपालन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। सुबह 7 बजे से साकची, बिस्टूपुर, मानगो, कदमा और सोनारी क्षेत्रों में टीमों ने ट्रक और नेट कैचर की मदद से सड़कों पर घूम रहे गाय-बैलों को पकड़ा। जेएनएसी अधिकारियों के अनुसार, आवारा पशु यातायात में बाधा डाल रहे थे और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे थे। अब तक दर्जनों पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...