जमशेदपुर, अगस्त 1 -- झारखंड निबंधन विभाग दो साल के बाद जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और चाकुलिया नगर पंचायत जैसे नगर निकायों के अलावा जिले के सेंसस टाउन में भी जमीन की न्यूनतम दर में बढ़ोतरी करने जा रहा है। उपायुक्त नई दर को अनुमोदित कर चुके हैं। नई दर पहली अगस्त से प्रभावी होगी। साकची, बाराद्वारी और बेल्डीह में मात्र एक हजार वर्गफीट के फ्लैट की कीमत एक करोड़ छह लाख 90 हजार रुपये होगी। दो-दो साल पर 10-10 प्रतिशत महंगा होते-होते जमीन-फ्लैट की दर इतनी महंगी हो गई है कि इन तीन जगहों पर कोई सामान्य आदमी फ्लैट खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता। साकची, बाराद्वारी और बेल्डीह के फ्लैट की कीमत 10,690 रुपये प्रति वर्गफीट होगी।आखिरी दिन भीड़, दो दिनों में 121 रजिस्ट्री जमशेदपुर। शहर में अंतिम दो दिन में रजिस्ट्री के लिए भारी भ...