जमशेदपुर, मई 22 -- बिहार के मुंगेर से पिस्तौल के कलपुर्जे लाकर उसे असेंबल कर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को जुगसलाई से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान खालिक के रूप में हुई है, जो गरीब नवाज कॉलोनी, ईदगाह मैदान के पास का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, खालिक ने अबतक कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक अवैध हथियारों की आपूर्ति की है। खालिक का बिहार के मुंगेर में लगातार आना-जाना था। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि खालिक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव का निवासी है। वह जुगसलाई के चूना शाह कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद समर और अफरोज के साथ मिलकर हथियार तस्करी के इस नेटवर्क को चला रहा था। गिरोह मुंगेर से हथियारों के कलपुर्जे ला...