जमशेदपुर, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर सिमुलडांगा गांव स्थित अमूल के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां रखे कंपनी के सारे उत्पाद जलकर राख हो गए। आग से करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है, हालांकि आकलन होना बाकी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना के बाद इलाके में दो किलोमीटर तक धुएं का गुबार फैल गया। इस गोदाम से पूरे कोल्हान में कंपनी के उत्पादों की सप्लाई होती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे के आसपास अमूल के गोदाम से धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में आग बढ़ गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने में बारिश में भी 18 दमकल गाड़ियों का पानी लग गया। शहर क...