जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। महिला विश्वविद्यालय के एसएसएस विग द्वारा विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत छात्राओं ने सर्वप्रथम जागरूकता रैली निकाली। साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। एनएसएस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक द्वारा खाने पीने की चीजों जैसे मोटे अनाज आदि से सभी को अवगत कराया। बाजार में मिलने वाले खाने के समान तथा मैदा से बनी खाद्य पदार्थ आदि से दूर रहने की सलाह भी दी। एवं स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, एसएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. छगनलाल अग्रवाल तथा एसएसएस की छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...