जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को एमबीए की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पहली बार छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। एमबीए विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम सत्र 2025-27 बैच की छात्राओं के लिए प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एमबीए की छात्रा ने मनमोहक गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर व्यापक प्रस्तुति दी गई। डॉ. श्वेता प्रसाद ने छात्राओं का स्वागत किया, जबकि डॉ. भारती वाष्र्णेय ने आभार व्यक्त किया। डॉ. केया बनर्जी ने शुरू से अंत तक पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इसमें विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को अनूठे दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. सुधीर साहू ...