जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में संचालित शिक्षा शास्त्र विभाग के एमएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड सरकार ने संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा बीएड की भांति एमएड० की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई थी। इसका परीक्षाफल 04 जुलाई को प्रकाशित किया गया है। इसमें 608 उम्मीदवारों ने क्वालिफ़ाई किया है। इन्ही अभ्यर्थियों से शिक्षा शास्त्र विभाग की समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. कामिनी कुमारी एवं विभागाध्यक्ष डॉ० संजय भुइया ने अपील की है कि उक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिला अभ्यर्थी अपने नामांकन के लिए वरीयता क्रम में प्रथम स्थान जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग को प्रदान करें। जिसकी तिथि पर्षद द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 07 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2...