जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- जमशेदपुर। प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा अन्य संगठन के सहयोग से 28 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने बताया कि, 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है एकत्र रक्त जमशेदपुर ब्लड बैंक को सौप दिया जाएगा ताकि किसी की जिंदगी बचाने में काम आए। इधर, रेडक्रॉस सोसाइटी के श्याम कुमार ने बताया कि 8 अक्तूबर को रक्तदान शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में 17 अक्तूबर तक रक्तदान महायज्ञ का अभियान शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...