जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- जमशेदपुर जिला बार संघ में वित्तीय अनियमितता के मामले में दाखिल याचिका प्रार्थी राजेश जायसवाल ने याचिका वापस ले ली है। सोमवार को प्रार्थी ने अदालत को बताया कि इस मामले में पुलिस ने फाइनल फॉर्म जमा कर दिया है। वह पुलिस के फाइनल फॉर्म जमा किए जाने को चुनौती देंगे। ऐसे में वह वर्तमान याचिका हाईकोर्ट से वापस लेना चाहते हैं। इस पर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट को बताया गया था कि इस मामले में पुलिस ने फाइनल फॉर्म जमा कर दिया है। जिसमें यह बात आयी है कि साक्ष्य के अभाव में केस को बंद किया जा रहा है। बता दें कि जमशेदपुर जिला बार संघ में वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए राजेश जायसवाल ने याचिका दायर की थी। जमशेदपुर बार संघ ने वित्त...