जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) और गिरिडीह नगर निगम के बीच शनिवार को स्वच्छ शहर जोड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह पहल देशभर में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की। कार्यक्रम में कुल 72 मेंटोर और 196 मेंटी शहर शामिल हुए। साझेदारी के तहत जेएनएसी को मेंटोर शहर और गिरिडीह नगर निगम को मेंटी शहर बनाया गया है। दोनों निकाय स्वच्छता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपसी सहयोग और ज्ञान-साझाकरण करेंगे। समझौते के तहत दृश्य स्वच्छता, कचरे का पृथक्करण व परिवहन, ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण, स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच, उपयोग किए गए जल का प्रबंधन, डीस्लजिंग का मशीनीकरण, स्वच्छता पर जन-जागरूकता और शिकायत निवारण जैसे आठ प्रमुख क्षेत्रों प...