जमशेदपुर, जून 1 -- गोविंद विद्यालय तामोलिया में 28 से 31 मई तक आयोजित 25वीं सब जूनियर झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर बास्केटबॉल संघ और सरायकेला बास्केटबॉल संघ ने संयुक्त रूप से झारखंड बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के सिटी मैनेजर शकिल मेहंदी उपस्थित रहे। साथ ही जेबीए के अध्यक्ष हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, गोविंद विद्यालय के प्रबंध निदेशक ब्रह्मादत्त शर्मा, सचिव अभिषेक शर्मा, पीआरओ राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य कृष्ण मोदक भी समारोह में शामिल हुए। चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों से 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। लड़कियों में चैंपियन पश्चिमी सिंहभूम, उपविजेता जमशेदपु...