जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- जमशेदपुर। जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों के त्वरित समाधान की मांग को लेकर जमशेदपुर प्रखंड की प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को छह सूत्री मांग पत्र मंगलवार को सौंपा। मांग पत्र में मुख्य रूप से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में लगातार उत्पन्न हो रही समस्याओं को दूर कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाकर शीघ्र क्रियान्वित करने तथा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर कॉलोनीवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांगे शामिल हैं।इसके अतिरिक्त, 10 दिसंबर को पंचायत समिति सदस्य प्रशासनिक समिति की बैठक का पत्र जारी होने के बावजूद वित्त एवं अंकेक्षण योजना समिति की बैठक नियमित रूप से नहीं होने...