जमशेदपुर, मार्च 6 -- जमशेदपुर। खासमहल स्थित प्रखंड कार्यालय के सामने स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में बुजुर्ग स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना में घायल होने पर बुजुर्ग बेहोश हो गया। राहगीर उसे उठाकर पास स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।जहां घटना हुई वहीं पास में महज कुछ कदम पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चेकिंग लगातार की जा रही थी। दुर्घटना होने के बाद एक पुलिसकर्मी आया और देखकर चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...