जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर के खासमहाल स्थित प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के आसपास असामाजिक तत्वों के द्वारा अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाई जा रही है। रविवार को सरकारी साप्ताहिक छुट्टी का फायदा उठाकर यह काम किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को भी है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के ऊपर इन पदाधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जल्द ही एसएफसी के तीनों गोदाम जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में चालू होने वाले हैं। तब यहां छोटे एवं भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहेगा। ऐसे में गेट के पास निर्माण से हादसा हो सकता है। प्राथमिक विद्यालय खासमहाल प्रखंड परिसर में ही चलता है। स्कूल के बच्चे इसी रस्ते से आना-जाना करते हैं। इसके चलते इन छोटे-छोटे ...