रांची, मार्च 19 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। विधायक सरयू राय के धनबाद या चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। उन्होंने मंगलवार को स्पष्ट किया कि दोनों स्थानों से चुनाव लड़ने की बातें राजनीतिक अटकलें हैं।प्रेस बयान में उन्होंने कहा, उनके पास धनबाद व चतरा से सैकड़ों फोन आ रहे हैं कि वे वहां से चुनाव लड़ें। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा का अगला चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा, उनकी प्राथमिकता में विधानसभा चुनाव सर्वोपरि है। जमशेदपुर पूर्वी की जनता ने भय, आतंक, रंगदारी व दबंगई के खिलाफ मुझे वोट दिया है। जिन तत्वों से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने मुझे विधायक बनाया, उन तत्वों के अवशेष फिर सिर उठाने लगे हैं। ऐसे तत्वों से जमशेदपुर पूर्वी की जनता को पूर्णतः मुक्ति दिलाए बगैर जनता से किया ...