रांची, नवम्बर 16 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम में शुक्रवार की रात डूबे झारखंड पुलिस के चालक सत्येंद्र सिंह का दूसरे दिन रविवार को भी सुराग नहीं मिला। एनडीआरएफ की टीम शनिवार को दिन भर तलाश करने के बाद रविवार की सुबह सात बजे डैम में उतरी। सत्येंद्र की तलाश में एनडीआरएफ की टीम डैम के अंदरूनी हिस्से में भी गई, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। शाम साढ़े पांच बजे अंधेरा होने से टीम डैम से बाहर निकल आई। अब सोमवार को टीम डैम में फिर उतरेगी। एनडीआरएफ की टीम ने डैम में जमशेदपुर पुलिस के जवान और अंगरक्षक राबिंस कुमार की पिस्तौल की भी खोज की गई, परंतु वह भी नहीं मिला। शुक्रवार रात दुर्घटना के बाद धुर्वा डैम में डूबी कार में जमशेदपुर पुलिस के दो जवानों की पिस्टल की खोजबीन की गई थी इसमें एक पिस्टल मिल गई थी। दूसरी पिस्टल का अब ...